जतवाल नारन मार्ग पर युवाओं का जोरदार प्रदर्शन सड़क की खस्ता हालत पर जताई चिंता

 
हीरानगर 30 जून (गोपाल ):-नारन पंचायत के युवाओं ने आज जतवाल- नाथन मार्ग पर बंसी चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए लोक निर्माण विभाग और सांबा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की इन युवाओं ने जतवाल नाथन मार्ग को क्षेत्र के युवाओं के लिए लाइफ लाइन बताते हुए कहा कि इस मार्ग पर वह लोग प्रतिदिन राज मार्ग पर जाते हैं दो पहिया वाहन हो या फोर व्हीलर गाड़ी हो गाड़ी चलाते समय मार्ग पर पड़े बड़े बड़े गडडों से  हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है इन युवाओं ने बताया कि केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है ग्रामीण क्षेत्र के विकास की बात करती है लेकिन की सड़कों की हालत को देखते हुए कहीं नहीं लगता कि  ग्रामीण क्षेत्र में सरकार विकास के प्रति गंभीर है इन युवाओं द्वारा प्रदर्शन करने का समाचार मिलते ही ब्लॉक विकास कौसिंल घगवाल के चेयरमैन विजय कुमार टगोत्रा नारन पहुंचे और उन्होंने प्रर्दशन कर रहे युवाओं के सामने ही लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से फोन पर बातचीत करके  सड़क की स्थिति बयान की कार्यकारी अभियंता ने चेयरमैन को विश्वास दिलाया कि 15 दिन तक सड़क काम शुरू हो जाएगा उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिए टैंडर लगाया गया है और शीघृ ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा प्रदर्शन में सौरभ शर्मा गोपाल शर्मा सुनील कुमार सचिन मल्होत्रा बलबीर सिंह तथा बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने भाग लिया 
फोटो फाइल 30जेएएमएच-हीरानगर 05 जंतवाल नारन मार्ग पर लोकनिर्माण विभाग तथा साम्बा जिला प्रशासन के खिलाफ प्रर्दशन करते नाथन पंचायत के युवा फोटो गोपाल

Comments

Top Stories

यूथ कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर निजी अध्यापकों की वेतन संबंधी समस्याओं को उठाया

SAMBA POLICE REUNITES MISSING GIRL WITH FAMILY

वसीम बारी तथा उसके परिवार के दो सदस्यों की आतंकवादियों द्वारा हत्या के विरोध में महिला मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन