दियालाचक्क में बिजली विभाग की दबिश 25 अवैध कनैक्शन काटे
बिजली विभाग की टीम ने विभाग के हीरानगर सब डिवीजन के कार्यकारी अभियंता रमनजीत सिंह राठौर के दिशा-निर्देश पर कार्यवाही करते हुए दियालाचक्क तथा आसपास की रिहायशी कालौनियों में दबिश देते हुए बिजली चोरी पर सख्त कार्यवाही करते हुए करीब 25 अवैध रूप से चल रहे बिजली कनैक्शन काटे। इस दौरान विभाग की टीम ने जिसमें फीडर मैनेजर शाम लाल शर्मा,कुलदीप राज शर्मा,मीटर रीडर सुरिन्द्र सिंह शामिल थे ने बिजली चोरी करने वालों को बिना देरी किये नये क्नैकशन लेने की हिदायत करते हुए चेतावनी दी की अगली बार पकड़े जाने पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा।
Comments
Post a Comment