4G इंटरनेट बंद रखने पर राज्य में भाजपा को भारी पड़ सकती है युवाओं की नाराजगी

4 अगस्त को राज्य में इंटरनेट की 4G सेवा को बंद हुए 1 साल हो जाएगा। 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए भाजपा जहां पूरे देश में दीप जलाने जैसे बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं वहीं राज्य में 4 अगस्त को जगह-जगह युवा ब्रिगेड शमशान घाटों पर जाकर 4G इंटरनेट बंद होने की पहली बरसी मनाने जा रही है। युवाओं की इस नाराजगी ने राज्य में अपनी जमीन खो रही कांग्रेस को एक नई संजीवनी दी है। पार्टी बड़े पैमाने पर ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी तथा युवा, जो गत संसदीय चुनावों में भाजपा का बड़ा वोट बैंक बनकर उभरे थे उनको अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी। कॉन्ग्रेस भाजपा के पूर्व मंत्री तथा उसके परिवार द्वारा विजयपुर में जमीन हड़पने की घटना को भी इस दौरान बड़े पैमाने पर उछालने की तैयारी कर रही है निश्चित है कि इस से भाजपा के लिए राज्य में परेशानी काफी बढ़ेगी क्योंकि पार्टी का राज्य नेतृत्व केंद्र सरकार को युवाओं की 4G इंटरनेट जरूरतों के प्रति उनकी नाराजगी को बताने में पूरी तरह से असफल रहा है।

Comments

Top Stories

5 Kanals of state land including a water body retrieved

SAMBA POLICE REUNITES MISSING GIRL WITH FAMILY

BOOTLEGGER NABBED WITH 13 BOTTLES OF ILLICIT LIQUOR BY DISTRICT POLICE SAMBA