रायलटी ठेकेदारों की गुण्डागर्दी के खिलाफ साम्बा जिला के क्रैशर चालकों का घगवाल थाने के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन खनन माफिया के खिलाफ की ज़ोरदार नारेबाजी

केन्द्र शासित जम्मू कश्मीर में रेत बजरी की रायल्टी के ठेकेदारों द्वारा रायलटी के रेट अचानक बड़ा दिये जाने के बाद रायलटी ठेकेदारों द्वारा क्रैशर मालिकों से रायल्टी के जबरदस्ती बड़े हुए रेट वसूलने के विरोध में क्रैशर मालिकों ने घगवाल थाना के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन करते खनन विभाग तथा रायलटी ठेकेदारों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
इन लोगों ने बताया की ठेकेदारों के इस रवैये के चलते उन लोगों ने क्रैशर बंद कर दिये हैं।इन लोगों ने बताया की ठेकेदारों उन्हें धमका रहे हैं की सरकार तथा प्रशाषन उनकी मुठ्ठि में है तथा आप यहां मर्जी जाओ रायलटी नये रेट अनुसार लगेगी।इस अवसर पर बीडीसी घगवाल के चेयरमैन विजय टगौत्रा ने बताया की सरकार तथा खनन माफिया की मिलीभगत से राज्य में निर्माण कार्य रुक गया है,रेत की एक टराली जो पहले एक हज़ार की थी अब 2 हज़ार से भी महंगी हो गई है।उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए रायलटी के रेट कम करें।

Comments

Top Stories

5 Kanals of state land including a water body retrieved

SAMBA POLICE REUNITES MISSING GIRL WITH FAMILY

BOOTLEGGER NABBED WITH 13 BOTTLES OF ILLICIT LIQUOR BY DISTRICT POLICE SAMBA