मृदुल शर्मा ने नवोदय विद्यालय नडड में किया टॉप

 सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजों में 478 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया
साम्बा 13 जुलाई 
बारहवीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड के घोषित हुए नतीजों में जवाहर नवोदय विद्यालय नडड के छात्र मृदुल शर्मा ने 478 अंक लेकर नॉन मेडिकल विषय में पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया ।गौरतलब है कि 2 वर्ष पूर्व मृदुल शर्मा के बड़े भाई निखिल शर्मा ने नवोदय विद्यालय नडड में 475 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया था मृदुल ने अपने ही भाई का रिकॉर्ड 3 अंकों के साथ पीछे छोड़ दिया उन्होंने बताया कि उसे अपने भाई से प्रेरणा मिली थी घगवाल में अपने परिजनों के साथ अपनी खुशियों को जाहिर करते हुए मृदुल शर्मा ने बताया कि वह अपने बड़े भाई की तरह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं और देश के किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं मृदुल वरिष्ट पत्रकार गोपाल शर्मा के बेटे हैं।

Comments

Post a Comment

Top Stories

5 Kanals of state land including a water body retrieved

BOOTLEGGER NABBED WITH 13 BOTTLES OF ILLICIT LIQUOR BY DISTRICT POLICE SAMBA

SAMBA POLICE REUNITES MISSING GIRL WITH FAMILY