कांग्रेस नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में बाद में छोड़ा, पुलिस द्वारा लोगों के चालान काटने का कर रहा था विरोध।

 मढीन पुलिस ने सांजीमोढ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बलवीर सिंह को उस समय हिरासत में ले लिया जब वो पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटने का विरोध करने लगे। पुलिस द्वारा चालान काटने के दौरान तहसीलदार मकान भी मौजूद थे। हालांकि पुलिस ने कांग्रेस नेता को बाद में रिहा कर दिया,वहीं सूचना मिलने पर यूथ कांग्रेस का एक शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष रोमी शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार मकान से मिला तथा उनसे अनुरोध किया की मढीन सररहदी तहसील है ऐसे में 2 लोगों के बाईक पर बैठने का चालान काटने से पूर्व यहां की भोली भाली जनता को जागरुक करें। उन्होंने तहसीलदार से कहा कि मढीन तहसील के ज्यादातर लोगों का पेशा जमींदारी है ओर किसान अकसर कृषी आधारित वस्तुयें खरीदने सांजीमोढ चले रहते हैं । किसानों के पास कई बार तो चालान का भुगतान करने के पैसे तक नहीं होते हैं । ऐसे में लोगों ने कहा की तहसील प्रशासन तथा पुलिस पहले जागरुक करे उसके बाद ही कार्यवाही करे। 

Comments

Top Stories

यूथ कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर निजी अध्यापकों की वेतन संबंधी समस्याओं को उठाया

SAMBA POLICE REUNITES MISSING GIRL WITH FAMILY

वसीम बारी तथा उसके परिवार के दो सदस्यों की आतंकवादियों द्वारा हत्या के विरोध में महिला मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन