सांझी मोड में बहुत सारे युवाओं ने यूथ कांग्रेस का दामन थामा l

सांझी मोढ 01जुलाई ।
आज सांझी मोड में बहुत सारे युवाओं ने यूथ कांग्रेस का दामन थामा, इस प्रोग्राम की अध्यक्षता आज जिला अध्यक्ष रोमी शर्मा ने की थी और जम्मू कश्मीर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब जी और जम्मू-कश्मीर उपाध्यक्ष एज़ाज़ चौधरी जी मुख्य रूप से उपस्थित थे आज जम्मू कश्मीर अध्यक्ष उदय भानु चिव के उपस्थिति मे युवाओं ने दूसरी पार्टियों का दामन छोड़ यूथ कांग्रेस का दामन थामा।

जिला अध्यक्ष रोमी शर्मा ने बताया की जब से मोदी सरकार आई है तब से युवाओं के साथ अन्याय होता आया है मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो चुके हैं पर अभी तक युवाओं के लिए नौकरी के जो वादे मोदी जी ने सत्ता में आने से पहले उन्होंने किए थे अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया जम्मू कश्मीर में भी 7 साल से कोई भी रिक्रूमेंट नहीं हुई है जिससे युवा बहुत दुखी होकर सड़कों पर उतर रहे हैं अगर कोई भर्ती निकलती भी है तो बाद में उसको कैंसिल कर दिया जाता है मोदी सरकार में युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और उनके साथ उपस्थित थे जम्मू कश्मीर महासचिव रिकी डलोतरां, जम्मू कश्मीर महासचिव दलबीर सिंह, जिला महासचिव राहुल नगला, जिला महासचिव मुकेश कुमार, जिला महासचिव मनीष कुमार, जिला महासचिव वरुण शर्मा, असेंबली अध्यक्ष गगनदीप सिंह, असेंबली अध्यक्ष हैप्पी कुमार आदि 

Comments

Top Stories

यूथ कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर निजी अध्यापकों की वेतन संबंधी समस्याओं को उठाया

SAMBA POLICE REUNITES MISSING GIRL WITH FAMILY

वसीम बारी तथा उसके परिवार के दो सदस्यों की आतंकवादियों द्वारा हत्या के विरोध में महिला मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन