घगवाल सब डिवीजन के दसियां गांव में शनिवार को एक ढलान खिसक गई ।

घगवाल सब डिवीजन के दसियां गांव में शनिवार को एक ढलान खिसकने से गांव के 5,6 घरों को खतरा पैदा हो गया है। इतना ही नहीं सुराडा-ढाकी लिंक मार्ग जो सुम्ब कस्बा तक जाता है मलवा गिरने से पूरी तरह से बंद हो गया है। घगवाल बीडीसी के चेयरमैन विजय टगौत्रा ने सुराडा के सरपंच जसवीर सिंह तथा रतवाना के सरपंच के साथ दासियां गांव का दौरा कर प्रभावित परिवारों का हाल जाना। वीडियो में सुुनिए पूरी बात।

Comments

Top Stories

यूथ कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर निजी अध्यापकों की वेतन संबंधी समस्याओं को उठाया

SAMBA POLICE REUNITES MISSING GIRL WITH FAMILY

वसीम बारी तथा उसके परिवार के दो सदस्यों की आतंकवादियों द्वारा हत्या के विरोध में महिला मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन